ब्रेकिंग न्यूज़- धोखे से शादी, धर्म बदलवाने का दबाव और गौमांस खिलाने की साजिश के आरोप में यूट्यूबर मणि मेराज गिरफ्तार
पटना-
डेस्क
बिहार के चर्चित कॉमेडियन और यूट्यूबर मणि मेराज के खिलाफ एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया से लेकर पटना की गलियों तक तूफ़ान मचा दिया है।
शनिवार की रात अनीसाबाद इलाके में फिल्मी अंदाज़ में यूपी पुलिस ने मणि मेराज को गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही वे अपने स्कॉर्पियो से साहेबगंज निकलने वाले थे, पुलिस ने अचानक घेराबंदी की और पलभर में यूट्यूबर को हिरासत में ले लिया। आसपास के लोग स्तब्ध रह गए किसी को यक़ीन नहीं हो रहा था कि हँसी का बादशाह अब खुद कानून के शिकंजे में फँस चुका है।
इस गिरफ्तारी के पीछे है एक दिल दहला देने वाला आरोप उनकी गर्लफ्रेंड वन्नू दी ग्रेट (असली नाम वंदना) ने मणि मेराज पर लगाया है दुष्कर्म, धोखा, अबॉर्शन और धर्म परिवर्तन जैसे गंभीर आरोप।
वंदना का दावा है कि मणि मेराज ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी छिपाकर पहले दोस्ती की, फिर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया और बलात्कार किया। होश आने पर जब विरोध किया, तो उसने शादी का झांसा दिया।
वंदना ने कहा, उसने मुझे अपनी पत्नी बताकर शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन समाज से छिपाकर रखा। जब मैं गर्भवती हुई, तो उसने जबरन अबॉर्शन करा दिया। इतना ही नहीं, उसने मुझे गौमांस खाने और धर्म बदलने के लिए भी दबाव डाला।
इन आरोपों से न सिर्फ़ बिहार, बल्कि पूरे यूट्यूब जगत में भूकंप आ गया है। वन्नू दी ग्रेट का वीडियो बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लाखों लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं।
इस पूरे मामले की एफआईआर उत्तर प्रदेश के खोड़ा थाने में दर्ज है, जिसके आधार पर यूपी पुलिस ने कार्रवाई की।
फिलहाल मणि मेराज पटना के गर्दनीबाग थाने में पुलिस कस्टडी में हैं। कल देर रात जब पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड की अपील की तो डॉक्यूमेंट अधूरे होने की वजह से कोर्ट ने रिमांड देने से इंकार कर दिया। अब आज दोपहर 3 बजे फिर सुनवाई होगी।
वहीं, दूसरी ओर मणि मेराज के वकील शिवनंद भारती ने पूरे मामले को साजिश और बदनाम करने की सस्ती कोशिश बताया है। उन्होंने कहा, यह मामला दो वयस्कों के लिव-इन रिलेशन का है, रेप का नहीं। दबाव में आकर मणि मेराज को फँसाया जा रहा है।
लेकिन सवाल यह है कि क्या वन्नू दी ग्रेट के आरोप सिर्फ़ भावनाओं का विस्फोट हैं या इसके पीछे कोई काला सच छिपा है?
मामला अब कानूनी और सामाजिक दोनों स्तरों पर तूल पकड़ रहा है। पटना से लेकर लखनऊ तक हर न्यूज़रूम में यही चर्चा है
क्या मणि मेराज निर्दोष हैं या उन्होंने यूट्यूब की रोशनी के पीछे छिपाकर एक लड़की की ज़िंदगी अंधकार में धकेल दी?

