अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर झारखण्ड +2 शिक्षक संघ ने शिक्षकों से सर्वश्रेष्ठ झारखण्ड बनाने का किया आह्वान
पप्पू वर्मा कसमार बोकारो
झारखण्ड +2 शिक्षक संघ, जिला इकाई बोकारो ने अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर राज्य के सभी शिक्षकों से सर्वश्रेष्ठ झारखण्ड के निर्माण में संपूर्ण प्रयत्न करने का आह्वान किया है। अपने संदेश में संघ के जिला सचिव डॉ अवनीश कुमार झा ने सभी शिक्षकों से नूतन अनुसंधान, नवाचार एवं शिष्टाचार से परिपूर्ण शिक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है। डॉ झा ने कहा कि शिक्षक स्वयं में सम्मानित हैं, अतः तमाम मुसीबतों को धता बताकर वे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करें। जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों की उनके योगदान के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की है तथा उम्मीद जताई है कि वे पूरी तन्मयता से अध्ययन एवं अध्यापन का कार्य करते रहेंगे।
उपाध्यक्ष लालचंद रजक एवं इर्वि रानी ने इस अवसर पर सभी शिक्षकों को बधाई दी है एवं उनसे आगे बढ़कर समाज के उन्नयन हेतु कार्य करते रहने का आग्रह किया है। संघ ने इस अवसर पर सभी शिक्षकों एवं प्रयोगशाला सहायकों से इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के थीम “शिक्षण को सहयोगी पेशे के रूप में पुनर्परिभाषित करना ” विषय पर आलेख आमंत्रित किया है।
इसी क्रम में संघ के संरक्षक डॉ अजय कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष राजदेव साहू, प्रांतीय गुणात्मक शिक्षा समिति सदस्य धनंजय कुमार, संयुक्त सचिव राजेश कुमार विश्वकर्मा एवं डॉ शक्ति पद महतो, संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार, उप संगठन मंत्री श्वेता कुमारी उपाध्याय, प्रयोगशाला सहायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह एवं उजमा सुल्ताना, निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ रणजीत कुमार झा,सदस्य प्रिंसी हांसदा, रामबाबू शुक्ल, दिनेश चंद्र,अमर कुमार महतो, सीमा ठाकुर, प्रियंका कुमारी, प्रकाश कुमार एवं नितेश कुमार सोनी समेत अन्य शिक्षक – शिक्षिकाओं ने भी अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर एक – दूसरे को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

