तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को रौंदा, फिर कार से भिड़ी एक की मौत
रामगढ़
मो. शाहीद
रामगढ़-रांची मुख्य मार्ग पर रविवार सुबह कांकेबार के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।
घटना सुबह करीब 9 बजे की है जब तेज रफ्तार हाईवा (UP 64 BT 6132) ने सैनी होटल के पास एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार बरकेश महतो, जो दुलमी प्रखंड के उकरीद गांव के निवासी और पेशे से राजमिस्त्री थे, की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवा चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कुछ ही दूरी पर उसने एक हुंडई क्रेटा कार को भी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि कार में सवार परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए।क्रेटा कार के मालिक ने बताया कि वे रांची से बलिया जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

