अमर आनंद फुटबॉल टूर्नामैच का पांचवीं बार सफल आयोजन
उद्घाटन मैच केण्डीनगर बनाम बैंगोकला के बीच खेला गया
विकाश कुमार कान्हाचट्टी
अमर आनंद सिंह के स्मृति में प्रखंड के रामनगर में आयोजित फुटबॉल टूर्नामैच का रविवार को लगातार पांचवीं बार अमर आनंद सिंह के दादा सेवानिवृत शिक्षक सरयू सिंह ने किक मारकर सफल आगाज किया। इससे पहले चार संस्करण आयोजन रात्रि में हुआ था, परंतु इस इस सारे मैच दिन में ही खेला जाएगा। मैच दिन में होने से दूर से भाग लेने वाले टीमों को काफी मदद मिलेगी, उन्हें आयोजन स्थल पहुंचने कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।वही इस टूर्नामैच के आयोजक पूर्व जिला परिषद उम्मीदवार सौरव सिंह ने बताया कि मेरे बड़े भाई अमर आनंद सिंह के स्मृति में इस टूर्नामैच का आयोजन वर्ष 2021 से लगातार किया जा रहा है। वही इस तरह के आयोजन से प्रखंड के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अच्छा मंच मिलता है। वही टूर्नामैच का उद्घाटन मुकाबला केण्डीनगर बनाम बैंगोकला के खेला जा रहा था।

