बहरागोड़ा महाविद्यालय पर इंग्लिश में पीजी की हुई शुरुआत – विद्यार्थियों में खुशी की लहर, पूर्व छात्र नेता अभिजीत बाग ने मनाया जश्न
बहरागोड़ा
महाविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर पर अंग्रेजी विषय की पढ़ाई की औपचारिक शुरुआत होते ही परिसर में उत्साह और खुशी का माहौल छा गया। विद्यार्थियों ने इस उपलब्धि को बहरागोड़ा के शैक्षणिक इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बताया।
इस अवसर पर छात्र संघ के पूर्व नेता अभिजीत बाग ने विद्यार्थियों के बीच मिठाई और चॉकलेट बांटकर अपनी खुशी साझा की। उन्होंने कहा कि “यह बहरागोड़ा के लिए ऐतिहासिक क्षण है। आज हमारे क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए मैं बहरागोड़ा के लोकप्रिय विधायक और विकास पुरुष श्री समीर महंती जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”
अभिजीत बाग ने कहा कि विधायक समीर महंती के प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा है, जिससे ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को अब अपने ही क्षेत्र में बेहतर शिक्षा सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्रों में विशेष उत्साह देखा गया। सभी ने पीजी की शुरुआत को बहरागोड़ा कॉलेज की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
इस मौके पर छात्र संघ के पूर्व नेता अभिजीत बाग, चिरंजीवी बारीक, अभिजीत पत्र, अक्षय दास, समीर प्रधान, राहुल महतो, अर्जुन मंडल, वरुण मंडल, अभिनाश कुमार और रोहित सहित कई छात्र उपस्थित रहे।

