मुक्तिधाम संस्था रामगढ़ के सदस्यों ने उपायुक्त रामगढ़ को दमोदर तट पर छट धाट निर्माण कराने का आवेदन दिया गया
रामगढ़
मो. शाहीद
मुक्तिधाम संस्था रामगढ़ के सदस्यों के द्वारा उपायुक्त रामगढ़ से सोमवार को निवेदन के साथ आग्रह किया गया कि रामगढ़ जिले की विशाल आबादी में हजारों लोग सूर्य की उपासना के साथ तीन दिनों का कठिन उपवास करने के पश्चात दामोदर तट पर सूर्यास्त एवं सूर्योदय के समय भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर परिवार एवं समस्त सृष्टि के लिए स्वास्थ्य ,समृद्धि एवं शांति की प्रार्थना करते हैं। उपायुक्त रामगढ़ के संज्ञान में लाया गया कि दामोदर तट पर इस हेतु कोई समुचित व्यवस्था नहीं है ।
दामोदर के किनारे छठ पर्व में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु छठ घाट का निर्माण करवाने की कृपा की जाए, जिसे एक सुंदर कॉरिडोर के रूप में प्रकाश व्यवस्था के साथ निर्मित करवाया जाए, जहां लोग सुबह-शाम उपस्थित होकर प्रकृति एवं दामोदर जल की सुंदरता का अवलोकन भी कर सके एवं छठ पूजा कर सके। उनसे निवेदन किया गया कि यह पवित्र कार्य आपके कार्यकाल में पूरा हो जाए तो हम सभी मुक्तिधाम के सदस्य एवं रामगढ़ की जनता आपके आभारी रहेंगे। उपायुक्त को इस बात से अवगत कराया गया की 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर म डीपीओ संतोष भगत को भी नदी के किनारे का अवलोकन कराया गया।
मुक्ति धाम संस्था के सदस्यों ने इस हेतु एक आवेदन उपायुक्त को दिया जिसे उपायुक्त ने विचाराधीन सहर्ष स्वीकार किया, एवं आश्वासन दिया कि हम लोग इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे। इस अवसर पर मुक्तिधाम संस्था के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सचिव भास्कर अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष एवं संयोजक कमल बगड़िया, सदस्य राजेश कुमार अग्रवाल एवं सहयोगी सुरेश बगड़िया भी उपस्थित थे।

