पंचमाधव फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, रालो की टीम बनी विजेता
खेल से युवाओं का होता है विकास : हरेंद्र गोप
संवाददाता : बरही
बरही प्रखंड के बसरिया पंचायत अंतर्गत पंचमाधव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को भव्य समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला लाईनस क्लब पंचमाधव और रालो की टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में रालो की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन स्थानीय समिति द्वारा किया गया, जिसमें अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राणा, सचिव मंजीत यादव और कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पूरे आयोजन में स्थानीय युवाओं का भी विशेष सहयोग रहा।
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में बसरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप शामिल हुए। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को कप और शील्ड प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए हरेंद्र गोप ने कहा कि खेल युवाओं के मानसिक और शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि खेलों से अनुशासन की भावना पैदा होती है और युवाओं को नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखा जा सकता है। इस अवसर पर प्रकाश ठाकुर, बिरेन्द्र सिंह, बिरेन्द्र यादव, कैलास यादव, विपुल राणा, जीतेन्द्र राणा, जीतेन्द्र कुमार, संतोष यादव, रोकी शर्मा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

