अनुसेवक के आकस्मिक निधन पर समाहरणालय में शोक सभा आयोजित
झारखंड न्यूज़ 24
जामताड़ा
मनीष बरणवाल
समाहरणालय सभागार जामताड़ा में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा रवि आनंद की अध्यक्षता में प्रखंड विकास कार्यालय, नाला के अनुसेवक स्व० सुजीत बाउरी के आकस्मिक निधन पर जिला प्रशासन जामताड़ा के द्वारा शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया। वहीं मौके पर उपायुक्त रवि आनंद शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा दुख के इस घड़ी में जिला प्रशासन शोक संतृप्त परिवार के साथ है।उल्लेखनीय है कि स्व० सुजीत बाउरी, प्रखंड विकास कार्यालय, नाला में अनुसेवक के पद पर पदस्थापित थे,5 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11:30 बजे आकस्मिक उनका निधन हो गया। मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कयूम अंसारी के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी एवं समाहरणालय संवर्ग के कर्मी उपस्थित थे।

