Ad image

बंडासिंगा गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन. जैविक खाद व नैनो यूरिया के उपयोग से पैदावार बढ़ाने की मिली प्रशिक्षण

jharkhandnews024@gmail.com
1 Min Read
WhatsApp Group Join Now

बंडासिंगा गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन. जैविक खाद व नैनो यूरिया के उपयोग से पैदावार बढ़ाने की मिली प्रशिक्षण

झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद

बरकट्ठा। बंडासिंघा गांव में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड के तत्वाधान में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। बंडासिंघा साहू कृषि केंद्र में बेलकप्पी पैक्स अध्यक्ष संजय साव के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। मौके पर इफ़को कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित आनंद एवं क्षेत्रीय सहायक विजय कुमार मौजूद थे।

- Advertisement -

अधिकारियों ने किसानों को नैनो यूरिया व जेविक खाद को कितना उपयोग में लाना है। किसानों के हित में फर्टिलाइजर संबंधित बातों की जानकारी दिया। इसअवसर पर पंचायत समिति सदस्य विनीता कुमारी, शंकर साव, रवि गोस्वामी,छोटी नायक, टहल साव, छोटी साव, रेवा नायक, किशुन राणा, नारायण राणा, चिंता देवी, रेखा देवी, अनवर हुसैन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *