WhatsApp Group Join Now
मगध-संघमित्रा क्षेत्र में राजभाषा माह अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
झारखण्ड न्यूज24
टंडवा/चतरा
कुन्दन पासवान
सीसीएल के मगध-संघमित्रा क्षेत्र में राजभाषा (हिन्दी) माह–2025 के अंतर्गत हिंदी भाषा और लेखन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 08 अक्टूबर, 2025 को मगध-संघमित्रा क्षेत्र में एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं बच्चों सहित कुल 36 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा और सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर शिव शंकर कुमार चौधरी, नोडल अधिकारी (राजभाषा) उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता ने न केवल कर्मचारियों एवं बच्चों में कला के प्रति रुचि जगाई बल्कि उन्हें हिंदी माह की सार्थकता से भी अवगत कराया।

