Ad image

उपायुक्त बोकारो ने किया “तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” का शुभारंभ

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

उपायुक्त बोकारो ने किया “तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” का शुभारंभ

पप्पू वर्मा, बोकारो

बोकारो : उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में “तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि यह अभियान 09 अक्टूबर से 07 दिसंबर 2025 तक यानी 60 दिनों तक चलेगा। इस अवधि में युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग, रैली, शपथ कार्यक्रम जैसी विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। साथ ही विभिन्न स्तरों पर छापामारी अभियान भी चलाया जाएगा।

- Advertisement -

अपने संबोधन में उपायुक्त श्री झा ने कहा कि तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत जिले के लगभग 400 विद्यालयों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान स्व-प्रमाणित करें कि उनका विद्यालय तंबाकू मुक्त है।

उन्होंने यह भी कहा कि जिले के एक-एक कार्यालय को तंबाकू मुक्त बनाया जाए और कार्यालय प्रमुख स्वयं इसका प्रमाण पत्र दें। उपायुक्त ने कहा कि 30 ग्राम सभाओं को भी तंबाकू मुक्त घोषित किया जाना है। इसके साथ ही जनजागरूकता के लिए प्रिंट एवं सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

श्री झा ने कहा कि यह अभियान केवल औपचारिकता न बनकर जन आंदोलन बने — ताकि भविष्य में एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके।

- Advertisement -

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डा. अभय भूषण प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. एन.पी. सिंह, नोडल पदाधिकारी (एनसीडी) डा. सुघा सिंह, बीवीडी पदाधिकारी डा. रेनू भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगन्नाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *