कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत बोकारो पुलिस ने चलाया जनजागरूकता अभियान
बोकारो :
पुलिस अधीक्षक, बोकारो के निर्देशानुसार आज कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत माराफारी थाना अंतर्गत इमामुल हाई स्कूल सिवनडीह, बरमसिया ओ.पी. क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवडीहा तथा शहरी महिला थाना क्षेत्र के डीएवी इस्पात विद्यालय सेक्टर 2C में पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों और शिक्षकों से मुलाकात की।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने रोड सेफ्टी, यातायात नियम, नशा मुक्ति, पोक्सो अधिनियम, डायल 112, डायल 108, डायल 1930 तथा साइबर अपराध से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों को बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करना न केवल उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि यह एक जिम्मेदार नागरिक होने का प्रतीक भी है।
अधिकारियों ने नशे के सेवन से शरीर और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में जागरूक किया तथा साइबर अपराधों से बचाव के तरीके भी बताए। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में जागरूकता बढ़ाना तथा समाज में एक सुरक्षित और जिम्मेदार वातावरण तैयार करना है।

