Ad image

करवा चौथ विशेष: ग्रहों की चाल से खुलेंगे सौभाग्य के द्वार, जानिए ज्योतिषाचार्य डॉ साकेत कुमार पाठक से आज की भविष्यवाणी

हंसराज चौरसिया
13 Min Read
WhatsApp Group Join Now

करवा चौथ विशेष: ग्रहों की चाल से खुलेंगे सौभाग्य के द्वार, जानिए ज्योतिषाचार्य डॉ साकेत कुमार पाठक से आज की भविष्यवाणी

—–राशिफल♈—–

- Advertisement -

ज्योतिषाचार्य सह शिक्षाविद् डॉ साकेत कुमार पाठक ने कहा कि आज दिनांक 10 अक्टूबर 2025 शुक्रवार का दिन अत्यंत शुभ और व्रत-उपवास के लिए विशेष फलदायी है। आज श्री संवत 2082, शक 1947, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि रात्रि 12 बजकर 24 मिनट तक रहेगी, जिसके उपरांत पंचमी तिथि का प्रारंभ होगा। आज का दिन कृतिका नक्षत्र के प्रभाव में बीतेगा, जो रात्रि 10 बजकर 46 मिनट तक रहेगा, और सिद्धि योग के संयोग से यह दिन अधिक मंगलकारी बन गया है। डॉ पाठक ने बताया कि आज का सूर्योदय प्रातः 6 बजकर 12 मिनट पर और सूर्यास्त सायं 5 बजकर 48 मिनट पर होगा। राहुकाल का समय प्रातः 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक रहेगा, इसलिए इस दौरान किसी भी नए कार्य की शुरुआत या यात्रा से परहेज़ करना चाहिए। आज दिशा शूल पश्चिम दिशा में है, अतः यदि यात्रा करना अत्यावश्यक हो तो दही खाकर प्रस्थान करना शुभ माना गया है।

 

 

- Advertisement -

डॉ पाठक ने बताया कि वर्तमान में चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं, जबकि सूर्य कन्या राशि में और गुरु मिथुन राशि में स्थित हैं। यह ग्रहस्थिति पारिवारिक सामंजस्य, आर्थिक स्थिरता और मानसिक शांति के लिए शुभ संकेत दे रही है। उन्होंने कहा कि आज का दिन भावनात्मक संतुलन और संयम का प्रतीक है, इसलिए व्यक्ति को अपने विचारों और कर्मों में संतुलन बनाए रखना चाहिए।

 

 

उन्होंने आगे बताया कि आज का प्रमुख पर्व संकष्टी श्री गणेश करक चतुर्थी है, जिसे करवा चौथ व्रत के रूप में भी जाना जाता है। यह व्रत भारतीय नारी शक्ति की अटूट श्रद्धा और पति की दीर्घायु की कामना से जुड़ा हुआ है। आज रात्रि 8 बजे चंद्रमा का उदय होगा और इसी समय सुहागन महिलाएं चंद्र देव को अर्घ्य अर्पित कर अपने पति परमेश्वर का दर्शन करेंगी तथा उनके हाथों से जलपान कर व्रत को पूर्ण करेंगी। यह परंपरा न केवल वैवाहिक जीवन की पवित्रता का प्रतीक है बल्कि यह प्रेम, त्याग और समर्पण का भी दैवी रूप प्रस्तुत करती है।

- Advertisement -

 

 

डॉ पाठक ने कहा कि बंगाल सहित देश के कई हिस्सों में आज दशरथ चतुर्थी व्रत भी बड़े उत्साह और श्रद्धा से मनाया जा रहा है। यह व्रत व्यक्ति के जीवन से संकटों के निवारण, परिवार में सुख-समृद्धि और संतानों की उन्नति के लिए विशेष रूप से लाभकारी माना गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के दिन सिद्धि योग के कारण हर प्रकार के शुभ कार्य, आराधना, ध्यान और जप-तप का विशेष फल प्राप्त होगा।

 

 

उन्होंने लोगों से यह भी आह्वान किया कि आज के दिन अपने परिवार में प्रेम और सामंजस्य बनाए रखें, घर में गणेश जी का पूजन कर मोदक अर्पित करें और मन में किसी के प्रति द्वेष न रखें। गणपति का यह व्रत न केवल सांसारिक जीवन को संतुलित करता है, बल्कि यह मनुष्य के भीतर की नकारात्मकता को भी दूर करता है। डॉ पाठक ने कहा कि यदि व्यक्ति आज के दिन संयम, श्रद्धा और निष्ठा के साथ व्रत करे, तो उसके जीवन में सौभाग्य और समृद्धि का वास होता है।

 

 

उन्होंने अंत में यह संदेश दिया कि ज्योतिष केवल ग्रह-नक्षत्रों का गणित नहीं, बल्कि जीवन को देखने का एक संतुलित दृष्टिकोण है। करवा चौथ और संकष्टी चतुर्थी जैसे व्रत मनुष्य को आत्मनियंत्रण, समर्पण और कर्तव्यपरायणता की सीख देते हैं। आज का दिन इसी भावना के साथ मनाया जाए कि हम अपने भीतर की नकारात्मकताओं को दूर कर उज्जवल विचारों का स्वागत करें, क्योंकि यही सच्ची पूजा और यही जीवन का वास्तविक योग है।

डॉ साकेत कुमार पाठक ज्योतिषाचार्य एवं शिक्षाविद ग्राम+पत्रालय -खम्भवा, टाटीझरिया, हज़ारीबाग चलभाष-7992410277
डॉ साकेत कुमार पाठक
ज्योतिषाचार्य एवं शिक्षाविद
ग्राम+पत्रालय -खम्भवा, टाटीझरिया, हज़ारीबाग
चलभाष-7992410277

गं गणपतये नमः ॐ

आज करवा चौथ के शुभ अवसर पर सभी राशि के लोग करें भगवान गणपति का वंदना तथा चढ़ावे दुर्वा, कच्चा हल्दी और बेसन का लड्डू। जिसका जैसा चिंतन होगा वैसा ही फल प्राप्त होगा।

यं यं चिंतयते कामम् तं तं प्रापनोती निश्चितम

🐏मेष

मेष राशि के जातकों के लिए दिन कार्यक्षेत्र में अच्छा है। आपकी लीडरशिप स्किल्स की तारीफ होगी और इससे आपको प्रमोशन मिल सकता है। नए प्रॉजेक्ट शुरू करने के लिए यह अच्छा समय है। टीम में अगर कोई मतभेद है, तो उसे कूटनीति से सुलझाएं। बिजनस में विदेशी सौदे या ऑनलाइन माध्यम से कमाई के मौके मिल सकते हैं। आर्थिक रूप से दिन अच्छा है, लेकिन निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

 

🐂वृष

वृष राशि के जातकों के लिए बिजनस में स्थिरता बनी रहेगी, लेकिन कॉम्पिटिशन से निपटने के लिए कुछ नया करना होगा। नौकरी करने वालों को अपने बॉस के साथ मीटिंग में सावधानी से बात करनी चाहिए। आपकी एक गलती आपकी इमेज खराब कर सकती है। दोपहर के बाद आपकी इनकम बढ़ सकती है, लेकिन खर्चों पर कंट्रोल रखें। शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड या रियल एस्टेट में निवेश करने के लिए दिन अच्छा है। लेकिन किसी अनुभवी से सलाह लेने के बाद ही करें।

 

👫मिथुन

मिथुन राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में तनाव हो सकता है, लेकिन आप अपनी बातचीत करने की कला से स्थिति को संभाल लेंगे। बिजनस में किसी बड़े सौदे में रुकावट आ सकती है, लेकिन आपको धैर्य रखना होगा। फ्रीलांसर और मीडिया से जुड़े लोगों को नई डील मिल सकती है। पैसों की स्थिति थोड़ी कमजोर रह सकती है। खासकर उधार दिए हुए पैसे वापस मिलने में दिक्कत होगी और आपको इस वजह से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

 

🦀कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए दिन तरक्की के संकेत दे रहा है। ऑफिस में आपके सुझावों को महत्व दिया जाएगा। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, व्यापारियों को अपने पुराने क्लाइंट्स से रिवॉर्ड मिल सकते हैं। आपकी इनकम बढ़ सकती है, लेकिन परिवार की जरूरतों के चलते खर्चे भी बढ़ सकते हैं। निवेश से लाभ होने की संभावना है, खासकर जमीन या प्रॉपर्टी से आपको बड़ा फायदा हो सकता है। इस संबंध में कोई भी फैसला लेने से पहले सलाह ले लें।

 

🐅सिंह

सिंह राशि के जातकों के लिए करियर में कोई बड़ा मौका आ सकता है और यह अवसर आने वाले समय में आपके भविष्य की दिशा तय करेगा। प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों को एक्स्ट्रा प्रॉजेक्ट मिल सकता है। इससे उनकी इनकम बढ़ेगी और जीवन में बड़ी सफलता हासिल करेंगे। व्यापारियों को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट से फायदा हो सकता है और आर्थिक मामलों में बड़ी तरक्‍की हो सकती है। किसी भी तरह का कर्ज लेने से बचें। आपका दिन लाभ और सुख से भरा होगा और कारोबार में तरक्‍की होगी।

🙎‍♀कन्या

कन्या राशि के जातकों के लिए ऑफिस में आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपके सीनियर आपकी तारीफ करेंगे। टीमवर्क से मुश्किल प्रॉजेक्ट भी आसान हो सकते हैं। बिजनस करने वाले लोग पार्टनरशिप में लाभ की उम्मीद कर सकते हैं और आपके लिए लाभ और तरक्‍की के योग हैं। खासकर खेती, कपड़ा या फूड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को फायदा होगा। आपकी इनकम बढ़ेगी और बिना सोचे-समझे खर्च करने से बचें।

⚖तुला

तुला राशि के जातकों के लिए बिजनस में पार्टनर के साथ रिश्ते अच्छे होंगे और इससे आपको बड़ा लाभ होगा। अगर आप करियर में बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो प्लानिंग करने के लिए अच्छा दिन है। डिजिटल क्षेत्र, मार्केटिंग या कला से जुड़े लोगों को नए प्रॉजेक्ट मिल सकते हैं। आपकी इनकम का एक नया सोर्स बन सकता है, लेकिन पुराने कर्ज चुकाने में देरी हो सकती है। आपको धन लाभ के साथ कारोबार में बड़ी सफलता प्राप्‍त होने से मन काफी प्रसन्‍न होगा। आप नई सफलता प्राप्‍त करेंगे।

 

🦂वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कार्यक्षेत्र में आपकी योजनाएं सफल होंगी, आपके बॉस आपकी तारीफ करेंगे। व्यापारियों के लिए मार्केटिंग में नए आइडिया सफलता दिला सकते हैं। पैसों के मामले में दिन अच्छा है, आपका अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। लॉन्ग टर्म निवेश के लिए अच्छा समय है। खासकर सोना, फिक्स्ड डिपॉजिट या सरकारी योजनाओं में निवेश करना फायदेमंद रहेगा। अगर आप निवेश करके कोई नया बिजनस आरंभ करने के बारे में सोच रहे हैं तो उसमें आपको बड़ा लाभ हो सकता है।

 

🏹धनु

धनु राशि के जातकों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा। ऑफिस में काम का बोझ ज्यादा रहेगा, लेकिन आपके काम से आपके सीनियर खुश रहेंगे और बिजनस में आपको नया निवेश करने से बड़ा लाभ हो सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, लेकिन वाहन या इलेक्ट्रॉनिक सामान पर बिना वजह खर्च करने से बचें, किसी पुराने लेनदेन से फायदा होने की संभावना है। आपको करियर के मामले में कोई नया प्रस्‍ताव दूसरी कंपनियों से मिल सकता है और आपके लिए धन लाभ के योग बनेंगे।

 

🐊मकर

मकर राशि के जातकों के लिए कार्यक्षेत्र में योजना बनाकर काम करने से बड़ी सफलता मिलेगी। तकनीकी क्षेत्र या मैनेजमेंट में काम करने वाले लोगों को एक्स्ट्रा फायदा मिलेगा। आपको व्यापारियों के लिए ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी और कमाई में सुधार होगा। खर्चों पर कंट्रोल रखना जरूरी है, क्योंकि अचानक परिवार में कोई जरूरत आ सकती है। आपके मान सम्‍मान में वृद्धि हो सकती है और अचानक से कहीं से बड़ी मात्रा में पैसा मिल सकता है। आप इस पैसे का सही प्रयोग कर लेंगे।

 

🍯कुंभ

कुंभ राशि के जातकों को करियर में बड़ी सफलता मिलने की उम्‍मीद है। कोई जरूरी मीटिंग या इंटरव्यू से आपको बड़ा लाभ होने की उम्‍मीद है। ऑफिस में पुराने प्रॉजेक्ट को दोबारा शुरू करने का मौका मिलेगा और ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति और बेहतर होगी। व्यापारियों को नई पार्टनरशिप से फायदा मिलेगा। पैसों के मामले में दिन लाभ से भरा होगा और आपको अचानक से कोई काम की जानकारी मिल सकती है। परिवार के मामलों में आपका काफी खर्च बढ़ सकता है। आपके मान सम्‍मान में वृद्धि होगी।

 

🐟मीन

मीन राशि के जातकों के लिए बिजनस में कोई सौदेबाजी में सफलता मिलेगी। इससे आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। नौकरी करने वाले लोगों को बॉस की सलाह फायदेमंद रहेगी। करियर में आपको किसी गुरु या मेंटर का मार्गदर्शन मिलेगा। पैसों के मामले में सावधान रहें, क्योंकि कोई करीबी आपको आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे निवेशों पर ध्यान दें जिनसे आपको अच्छा रिटर्न मिले।

Share This Article
राज्य प्रमुख
Follow:
हंसराज चौरसिया स्वतंत्र स्तंभकार और पत्रकार हैं, जो 2017 से सक्रिय रूप से पत्रकारिता में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी शुरुआत स्वतंत्र प्रभात से की और वर्तमान में झारखंड दर्शन, खबर मन्त्र, स्वतंत्र प्रभात, अमर भास्कर, झारखंड न्यूज़24 और क्राफ्ट समाचार में स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं। साथ ही झारखंड न्यूज़24 में राज्य प्रमुख की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। रांची विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर (2024–26) कर रहे हंसराज का मानना है कि पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज की आवाज़ को व्यवस्था तक पहुंचाने का सार्वजनिक दायित्व है। उन्होंने राजनीतिक संवाद और मीडिया प्रचार में भी अनुभव हासिल किया है। हजारीबाग ज़िले के बरगड्डा गाँव से आने वाले हंसराज वर्तमान में रांची में रहते हैं और लगातार सामाजिक न्याय, लोकतांत्रिक विमर्श और जन मुद्दों पर लिख रहे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *