Ad image

पसई पंचायत भवन में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

पसई पंचायत भवन में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस

संवाददाता : कटकमदाग

पसई पंचायत भवन में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पसई मुखिया परमेश्वर गोप जी, पंचायत सचिव सोनाम जी, तथा एम.एस. गर्ल्स पसई स्कूल की शिक्षिका अंजू मैम उपस्थित रहीं। पिरामल फाउंडेशन की ओर से डी.एल. गरिमा जी, पी.एल. शुभम जी, गांधी फेलो आयुषी, कृति और रवि मौजूद थे।

- Advertisement -

स्वास्थ्य विभाग से चिंता जी तथा पंचायत की सभी सहिया दीदियाँ भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम की शुरुआत पिरामल फाउंडेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व और बालिकाओं के अधिकारों पर चर्चा से की गई। इसके बाद बालिकाओं ने अपनी-अपनी रोल मॉडल के बारे में बताया और साझा किया कि वे किससे प्रेरित होती हैं।

शिक्षकों, वार्ड सदस्यों और स्वास्थ्य विभाग की प्रतिनिधि बी.टी.टी. चिंता जी ने बालिकाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के समापन पर मुखिया जी और सचिव जी ने सभी बालिकाओं को प्रेरित करते हुए उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में बालिकाओं ने अपने हाथों के छाप लिए और विज़न बोर्ड पर अपने सपनों व लक्ष्यों को लिखा। यह आयोजन बालिका सशक्तिकरण, एकता और उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति आशा का प्रतीक बना।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *