बरही पुलिस ने गौवंशीय पशुओं से लदा डीसीएम वाहन किया जब्त
बरही
बरही थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार की तड़के सुबह पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक डीसीएम वाहन संख्या जेएच 10 सीएक्स 6599 को जब्त किया है, जिसमें क्रूरता पूर्वक 14 गौवंशीय पशु 12 गायें और 2 बछडे लादकर धनबाद की ओर ले जाया जा रहे थे। बरही थाना के पुलिस उप निरीक्षक रंजीत भगत ने बताया कि वे सशस्त्र बल के साथ नियमित गश्ती पर थे, तभी थाना प्रभारी को सूचना मिली कि एक सफेद रंग का डीसीएम वाहन अवैध रूप से मवेशियों को लादकर धनबाद की दिशा में जा रहा है।
सूचना के आधार पर बिलोंतिया मोड़ के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। सुबह लगभग 4:30 बजे जब संदिग्ध वाहन दिखाई दिया, तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक पुलिस को देखकर वाहन रोककर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस टीम ने मौके पर वाहन की तलाशी ली, जिसमें गौवंशीय पशुओं को अत्यंत क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंसकर लादा गया था। काफी देर इंतजार के बाद भी कोई व्यक्ति वाहन या पशुओं से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने नहीं पहुंचा।
इसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर बरही थाना परिसर ले जाया। थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि फरार वाहन चालक की तलाश जारी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

