वोट चोरी रोकने हेतु कांग्रेस पार्टी ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
झारखंड न्यूज 24
नाला
बासुदेव
नाला प्रखंड मुख्यालय स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक हुई । पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष समर माजी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वोट चोरी रोकने हेतु पार्टी आलाकमान द्वारा जारी निर्देश के बारे में सभी को जानकारी दी गई तथा पूरे प्रखंड क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान के तहत 10 हजार से अधिक नागरिकों का हस्ताक्षर प्राप्त करने का ऐलान किया गया।
इसके लिए वैसे कार्यकर्ताओं के ऊपर अलग-अलग दायित्व सौंपते हुए अगले 15 अक्टूबर तक अभियान के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है। साथ ही साथ प्रखंड मुख्यालय से हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस मौके पर पार्टी नेताओं ने चुनाव आयोग से आह्वान किया है कि मशीन रीडेबल मतदाता सूची को फोटो सहित सार्वजनिक जांच के लिए उपलब्ध कराएं, हर चुनाव से पहले विलोपन और जोड़ की सूचियां को तस्वीरें सहित सार्वजनिक करें, गलत तरीके से नाम हटाए जाने पर सुलभ शिकायत निवारण प्रणाली बनाएं, अंतिम समय पर नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया को रोका जाए और स्पष्ट कट ऑफ तिथि से पहले घोषित की जाए, व्यवस्थित रूप से मतदाता दमन में शामिल अधिकारियों एजेंट पर कानूनी कार्रवाई करने आदि आह्वान किया गया है।
इस मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पंकज झा के अलावा मृत्युंजय बनर्जी, गुलशन अली, तपन कुमार तिवारी, मिमरान मिस्त्री, लक्ष्मीकांत बनर्जी, अजीत कुमार भंडारी, दीपक भूईं, कैलाश मंडल, नरेश मुर्मू, करीम अली, काजी पियूष, राजकुमार मुर्मू आदि कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे।

