कीकरा हाई स्कूल के प्रांगण में रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन, लोगों में काफ़ी उत्साह।
डंडा (गढ़वा)
किकरा डंडा हाई स्कूल के मैदान में 7अक्टूबर से नियमित शाम 7 बजे से रात्रि ग्यारह बजे तक रोज़ाना भव्य रामलीला का आयोजन हो रहा है जो यह आयोजन 17 अक्टूबर तक चलेगा। जिसका शुभारंभ डंडा मुखिया श्रीमती रूपा देवी एवं युवा समाजसेवी सह रामलीला महोत्सव का व्यवस्थापक अनिल कुमार चौधरी ने किया। उसी कड़ी में शनिवार रात रामलीला महोत्सव में सीता स्वयंवर, श्रीराम वनगमन, केवट संवाद और राजा दशरथ मरण जैसे मार्मिक प्रसंगों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
मुखिया प्रतिनिधि सह व्यवस्थापक अनिल कुमार चौधरी ने सीता स्वयंवर में हिस्सा लिया और कहा कि वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि इस पावन प्रसंग का हिस्सा बनने का अवसर मिला।
पूरा क्षेत्र से आए दर्शकों ने भगवान राम की आरती करते
रामलीला के दौरान “राम-राम” की गूंज के साथ राजा दशरथ के मरण दृश्य ने कई श्रद्धालुओं की आंखें नम कर दीं। रामलीला समिति अध्यक्ष रामकुमार चौरसिया ने बताया कि आगामी प्रस्तुतियों में भरत मिलाप, सीता हरण, हनुमान मिलन और सूपर्णखा नासिका भंग जैसे प्रसंगों का मंचन होगा, जिनके माध्यम से समाज को धर्म, त्याग और मर्यादा का संदेश देने का उद्देश्य है।
कार्यक्रम में अन्य कलाकार
शिवसागर पंडित, भारत पाल सुरेश, सोनू, मोनू, गोविंद,मनोज विकास, रवि, सत्यम, मनोज, अनुज, रमाकांत एवं रामायणसारे ने अपना अपना अभिनय ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामलीला का मंचन रामायण मंडल प्रयागराज, मिर्जापुर उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया, जिसका निर्देशन रामकुमार चौरसिया ने किया। आयोजन स्थल पर शांति और सुरक्षा का खास ख़्याल रखा जा रहा है, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिन प्रतिदिन उमड़ रही और पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति की त्रिवेणी प्रवाहित होती रही।

