एसडीपीओ ने कार्यालय कक्ष में अपराध समीक्षा गोष्ठी की
पप्पू वर्मा बोकारो
बोकारो जिला के तेनुघाट मे बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में 11 अक्टूबर 2025 शनिवार को अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अनुमंडल के विभिन्न थाना व् ओपी के प्रभारी गण उपस्थित थे। बेरमो के एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में मासिक अपराध गोष्ठी की गई,जिसमें अनुमंडल अंतर्गत सभी पुलिस निरीक्षक,थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी उपस्थित थे।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंह ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पिछले माह दुर्गा पूजा पुरी शांति पूर्ण संपन्न कराने और कई मामलों का निष्पादन करने को बधाई दी।
साथ ही बताया कि आने वाले समय में सबसे बड़ा मेला लूगु मेला लगने वाला है जो एक राष्ट्रीय महोत्सव भी है,उसकी तैयारी की जा रही है। उसमें काफी संख्या में लगभग लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है। उसे लेकर दो दिन पहले उपायुक्त महोदय और एसपी महोदय के द्वारा समीक्षा बैठक की गई है। इस सिलसिले में भी वार्ता हुई कि किस तरह से शांति व्यवस्था बनी रहे।आगे पिछले लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।
साथ ही पिछले माह में भी हुए अपराधिक घटनाओं को बारे में चर्चा करते हुए अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। गोष्ठी में क्षेत्र में शांति व्यवस्था व्यवस्था बनाये रखने और अपराधिक गतिविधि पर नज़र बनाए रखने की बात कही गई।गोष्ठी में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश देते हुए कहा गया की सभी लंबित कांडों को शीघ्र निष्पादन तय समय में करें। बताया गया कि चोरी, छिनतई जैसे मामले को शीघ्र उद्भेदन करने पर जोर दे।बहुत से पेंडिंग कांडों का निष्पादन किया गया है और नई मामलों का समीक्षा किया जा रहा है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने अनुमंडल अंतर्गत सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी को उनके कार्य के प्रति की गई मेहनत पर हौसला बढ़ाते हुए सराहना की और निष्ठा पूर्वक कार्य करने की सलाह दी।बैठक में गोमिया पुलिस निरीक्षक जीतेंद्र कुमार,बेरमो नवल किशोर सिंह,शैलेन्द्र कुमार सिंह,रोहित कुमार,पिंकू कुमार यादव, प्रफुल्ल महतो,छटन महतो,शशि शेखर,राजू मुंडा,भजन लाल महतो,सुमन कुमारी,रवि कुमार, अमित कुमार सोनी,मनीष कुमार सहित अन्य कई पुलिस निरीक्षक,थाना प्रभारी मौजूद थे।

