बोकारो से शुरू हुआ पिनकोड कार्ट, देशभर में घर बैठे रोजगार की नई पहल
बोकारो
देश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने और लोगों को घर बैठे रोजगार देने की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। रविवार को बोकारो में पिनकोड कार्ट और पिनकोड डाक का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्लेटफॉर्म के जरिए देशभर में लाखों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस अभिनव पहल की शुरुआत नरेश सैनी, आकाश कुमार और आश्विन कुमार ने मिलकर की है।
इनका उद्देश्य है कि हर व्यक्ति बिना किसी बड़े निवेश के अपना ऑनलाइन व्यवसाय शुरू कर सके। वर्तमान में पिनकोड कार्ट से लगभग 6 लाख से अधिक लोग सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़कर कार्य कर रहे हैं।
पिनकोड कार्ट की खासियत यह है कि यह ग्राहकों को बेहतर ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ लोगों को अपना वर्चुअल स्टोर खोलने और उससे आय अर्जित करने का अवसर देता है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से ही ऑनलाइन दुकानदार बन सकता है।
इस मौके पर आकाश कुमार और आश्विन कुमार ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म युवाओं के लिए स्वावलंबन की दिशा में क्रांतिकारी कदम है। कार्यक्रम में रामजी सिंह, अंकित कुमार, पूजा कांत, पूजा सिंह, राखी सिंह, आँचल कुमारी, राहुल कुमार, सूरज कुमार और अभय कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

