कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत भूमि संरक्षण प्रभाग द्वारा ट्रैक्टरों एवं कृषि यंत्रों का वितरण।
रामगढ़
मो. शाहीद
: कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत भूमि संरक्षण प्रभाग द्वारा सोमवार को जिला समाहरणालय परिसर में मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना एवं सोलर पंप सेट वितरण योजना के तहत लाभुकों को ट्रैक्टर एवं सोलर पंपसेट उपलब्ध कराया गया। इस दौरान विधायिका रामगढ़ ममता देवी, विधायक मांडू निर्मल महतो, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा योजना के तहत लाभुकों को लाभ दिया गया।मौके पर मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत 50% अनुदान पर सपना महिला स्वयं समूह, कमल आजीविका सखी मंडल, चांदनी महिला समूह, रोशनी आजीविका सखी मंडल, आजीविका सखी स्वयं सहायता समूह को ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया वहीं सोलर पंप सेट 90% अनुदान पर फागु बेदिया, कयूम अंसारी, बबीता देवी, दहाबुन निशा, मुनुवा देवी, सोनी देवी, प्रदीप प्रसाद, जमन महतो, दीपक कुमार महतो, धर्मेंद्र कुमार, मुकंद महतो को पंपसेट उपलब्ध कराया गया। इस दौरान भूमि संरक्षण पदाधिकारी अनूप कुमार हेंब्रम, कनीय अभियंता नरेंद्र देव पटेल सहित अन्य उपस्थित थे।

