स्वदेशी निर्मित वस्तू, भारत की प्राचीन विरासत,संस्कृति रही है – केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी
झारखंड न्यूज़ 24
जामताड़ा
मनीष बरणवाल
आत्मनिर्भर भारत विधानसभा स्तरीय सम्मेलन के अंतर्गत जामताड़ा विधानसभा आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन कार्यक्रम जिलाध्यक्ष सुमित शरण जी के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय केंद्रीय मंत्री अन्नापूर्णा देवी तथा विकास महतो उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आत्मनिर्भर कार्यक्रम अभियान स्वदेशी कार्यक्रम के निमित्त पूरे भारतवर्ष में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है!प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य है कि जन जन तक स्वदेशी को पहुंचाएं।
वैसे भी भारत की प्राचीन विरासत,संस्कृति रही है वह ज्यादातर हमारे स्वदेशी निर्मित ही था लेकिन अंग्रेजों द्वारा गुलामी के समय हमारी जो मूल संस्कृति हमारी पहचान थी उसको मिटानें का प्रयास किया गया लेकिन नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले 11 वर्षों में हमारे पुरानी विरासत को पुनर्स्थापित करने का काम किया और साथ ही साथ भारत सोने की चिड़िया कहलाती थी, फिर से उसे सोने की चिड़िया बनाने के लिए हमारे स्वदेशी उत्पाद जो यहां के लोग अपने हाथों से निर्मित करते हैं उनको एक अच्छा बाजार उपलब्ध कराने के लिए आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जिसमें सभी लोगों को भारतीय कारीगरों द्वारा निर्मित वस्तुओं को इस्तेमाल किए जाने का आह्वान किया जा रहा है। जो भी वस्तु भारत में निर्मित हो, भारत के मजदूरों की खून पसीना मिला हुआ हो ,भारत की मिट्टी की खुशबू आती हो, उसे हम स्वदेशी मानते हैं। हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि हम इस अभियान को जन-जन पहुंचा कर घर-घर तक स्वदेशी सामान लाने का आह्वान करें। जिससे हमारा भारत आगामी 2047 तक पूर्ण रूप से विकसित देश बन जाए। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि आत्मनिर्भरता ही हमारे समाज की परिकल्पना थी लेकिन जब मनमोहन सिंह जी वित्त मंत्री थे तब हम लोगों ने देखा कि पहली बार वैश्वीकरण हुआ। जब भी हम लोग कभी बाजार निकलते थे तब हम लोग अपने साथ जुट का बना हुआ झोला ले जाते थे जिसमें सारा सामान लाया जाता था लेकिन जिस समय से खाली हाथ जाने लगे और पॉलिथीन हमारे हाथ में आने लगा तब से हमारी आत्मनिर्भरता घटने लगी। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री पुनः एक बार भारत में हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी अभियान के तहत आत्मनिर्भरता का शुरुआत कर दिया है। जिसके निमित्त आज जामताड़ा विधानसभा में भी कार्यक्रम किया जा रहा है।
ज़िला प्रभारी निवास मंडल ने कहा कि कॉविड वैक्सीन का निर्माण करके उन्होंने देश के लोगों को ही नहीं बल्कि विदेश में भी वैक्सीन भेज कर पूरे दुनिया के लोगों को बचाया। यह सिर्फ कोविद वैक्सीन ही नहीं थी बल्कि पूरी दुनिया के सामने हमारे मोदी जी का आह्वान था कि अब भारत पूरी तरह आत्मनिर्भर देश बनने जा रहा है।

