फोटोखंतीपुर मे युवा क्रिकेट क्लब प्रीमियम लीग का आयोजन, आकाश इलेवन विजेता अजय इलेवन उपविजेता
झारखंड न्यूज़ 24 फतेहपुर, शिरोमणि
खंतीपुर क्रिकेट मैदान में रविवार को युवा क्रिकेट क्लब खंतीपुर, के तत्वावधान में एक दिवसीय खंतीपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झा.मु.मो.) के युवा अध्यक्ष कुणाल कंचन महतो उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया और खिलाड़ियों ने उमंग व उत्साह के साथ शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला आकाश इलेवन और अजय इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आकाश इलेवन ने 14 रन बनाए। जवाब में अजय इलेवन की टीम महज 7 रन ही बना सकी। इस प्रकार आकाश इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में 7 रन से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। अजय इलेवन को उपविजेता का खिताब प्राप्त किया।
टूर्नामेंट में पप्पू मुर्मू को मैन ऑफ द मैच और कालू भंडारी को मैन ऑफ द सीरीज़ घोषित किया गया। वहीं, बेस्ट विकेट टेकर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब आकाश यादव को मिला।
मुख्य अतिथि कुणाल कंचन महतो ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन से युवाओं में खेल भावना, टीमवर्क और आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। खेल मे हार जीत लगा रहता है, आज हार के बाद कल जीत हासिल करने मे सफलता प्राप्त होगी।खेल के आयोजन मे आयोजन समिति मिथलेश यादव , अजय कुमार , पांडव मंडल, अमित , तेजस कुमार, संदीप कुमार का योगदान सराहनीय रहा। आयोजक समिति के सभी सदस्यों खिलाड़ियों और दर्शकों को मौके उपस्थित झामुमो कार्यकर्ता जयधन महतो, अजीत यादव , संजय चौधरी ने बधाई दिए।

