शहीदों के सम्मान में जले दीप सेंट एंथोनी विद्यालय में हर्षोल्लास से मनी दीपावली
जामताड़ा समीम अंसारी
जामताड़ा नगर स्थित सेंट एंथोनी विद्यालय में शुक्रवार को दीपावली के पावन अवसर पर “एक दीया शहीदों के नाम” कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में देशभक्ति एवं सृजनात्मकता की भावना जागृत करने हेतु सी.सी.ए. गतिविधियों के अंतर्गत कार्ड मेकिंग, दीया डेकोरेशन तथा रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
साथ ही विद्यालय परिसर में काली पूजा, भाई दूज तथा छठ पूजा का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनकी शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे वातावरण को उल्लासमय, सौहार्दपूर्ण तथा प्रकाशमय बना दिया।
दीया सजावट प्रतियोगिता में वर्ग 6 से विवेकानंद हाउस ने प्रथम, आर्यभट्ट हाउस ने द्वितीय तथा मदर टेरेसा हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ग 7 में आर्यभट्ट हाउस एवं मदर टेरेसा हाउस संयुक्त रूप से प्रथम तथा विद्यासागर हाउस तृतीय स्थान पर रहा। वहीं रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता वर्ग 8 से 10 में विवेकानंद हाउस प्रथम, मदर टेरेसा हाउस द्वितीय तथा विद्यासागर हाउस तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य संरक्षक एवं शिक्षाविद् डॉ. दुर्गादास भंडारी ने दीपावली के वास्तविक अर्थ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व हमें अंधकार से प्रकाश और अज्ञान से ज्ञान की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है।
निदेशक डॉ. चंचल भंडारी ने कहा कि “एक दीया शहीदों के नाम” अभियान विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम और कृतज्ञता की भावना का संचार करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को देशभक्ति की भावना को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने की प्रेरणा दी।
प्राचार्य अरूप कुमार यादव ने सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।
कार्यक्रम में विजन-ई सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी, उप प्राचार्य लारेब खान सहित समस्त विद्यालय परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही।

