बेरमो बीडीओ ने न्यू भागलपुर स्कूल में पोषण माह का किया समापन
पप्पू वर्मा बोकारो
बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड अंतर्गत पी.एम न्यू भागलपुर विद्यालय फूसरो मे आज कार्यक्रम का किया गया समापन इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार तथा अन्यमानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इसके उपरांत विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य कर अतिथियों का स्वागत किया गया सभी अतिथियों ने बताया गया कि हम जानते हैं कि स्वस्थ्य शरीर के स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है और स्वस्थ्य शरीर के लिए हमारे शरीर को एक संतुलित एवं पोषण की आवश्यकता होती है हम लोग जो कहते हैं उसमें मुख्य रूप से पोषण तत्व कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, खनिज लवण आदि होती है कार्बोहाइड्रेट हमारे शरीर को ऊर्जा देती है वहीं प्रोटीन हमारे शरीर का विकास में आवश्यक है तथा शरीर में कटे फटे अंग की मरम्मती करता है वसा भी ऊर्जा का स्रोत है विटामिन से हमें रोग से बचाता है तो हमें यह जानना चाहिए कि जो हम खा रहे हैं उसका न्यूट्रिशन लेवल क्या है यह ध्यान हमेशा देना है कि भोजन में हमेशा नमक, चीनी,तेल की मात्रा कम हो तथा पोषण संबंधित हो मौके पर अतिथि के रूप में पम्मी मैडम,एस एम सिंह, उपेंद्र कुमार, देव कुमार त्रिवेदी, डॉ मनीष, डॉक्टर निशा कुमारी, प्रधानाध्यापक सुष्मिता सिंह, मुरारी शंकर प्रसाद, मंसूर आलम, रश्मि कुमारी, राजेश कुमार, राजेंद्र कुमार,कुमकुम कुमारी,नीला सेन गुप्ता, नीता कुमारी, मंजू मंजू कुमारी शिक्षक सहित विद्यालय के छात्र, छात्रा उपस्थित थे

