सूर्यकुण्ड ट्रेडर्स प्रतिष्ठान के संचालक के दुकान व मकान से हथियार बंद अपराधियों ने छह लाख रुपए व जेवरात की चोरी कर लिया
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सूर्यकुण्ड में जीटी रोड़ पर स्थित सूर्यकुण्ड ट्रेडर्स नामक दुकान के संचालक के दुकान व मकान में हथियार बंद अपराधियों ने लाखों रुपए की चोरी कर लिया। घटना शुक्रवार की रात आठ बजे के करीब हुई। अपराधियों ने प्रतिष्ठान संचालक सुनील कुमार पांडेय के दुकान में अपराधियों ने धावा बोलकर लूट-पाट व मारपीट किया। पीड़ित संचालक सुनील पांडेय ने बताया कि एक ऑल्टो कार और मोटर साइकिल पर छह नकाबपोश अपराधी अचानक दुकान में प्रवेश कर मुझे कब्जे में ले लिया। इसके पश्चात मुझे दुकान के उपरी तल्ला में लेजाकर मुंह में टेप साटकर और हाथ पैर बांध कर बुरी तरह से मारपीट किया। साथ ही दुकान में बैठे मेरे छोटे पुत्र समीत पांडेय को बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया। इसके पश्चात समीत पांडेय को अपराधियों ने बंदूक की नोक पर दुकान के बगल में स्थित मकान में लेजाकर लूट-पाट किया। बताया कि दुकान से अपराधियों ने दो लाख रुपए नगद, घर से चार लाख रुपए नगद, सोना चांदी के जेवरात को लूटकर फरार हो गये। बताया कि छह की संख्या में पहुंचे अपराधी चेहरे को नकाब और हेलमेट से ढक रखा था। जिसमें पांच लोगों के पास रिवाल्वर और एक के पास चाकू था। घटना को अंजाम देकर भागने के क्रम में एक अपराधी का मोटर साइकिल को हड़बड़ी में छोड़कर फरार हो गये। मामले की सूचना मिलते ही गोरहर थाना प्रभारी नितीश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। अपराधियों के द्वारा मारपीट में घायल सुनील कुमार पांडेय, उनकी पत्नी नीलम देवी और पुत्र समीत पांडेय का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया। घटना के बाद व्यवसाई वर्ग और आम आवाम में दहशत का माहौल है।

