गोरियाकरमा में मयंक ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम का हुआ उद्घाटन
बरही
बरही प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरियाकरमा में शनिवार को मयंक ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बरही विधायक मनोज कुमार यादव रहे। उन्होंने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया और पहले ग्राहक को स्कूटी की चाबी एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक मनोज यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे शोरूम खुलने से लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और आधुनिक तकनीक से लैस इलेक्ट्रिक वाहनों तक ग्रामीणों की पहुँच बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहन प्रदूषण नियंत्रण और ईंधन बचत दोनों के लिए बेहद जरूरी हैं। शोरूम के डायरेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि मयंक ऑटोमोबाइल में क्षेत्र के लोगों को उचित मूल्य पर बेहतरीन क्वालिटी के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि हमारी पहली प्राथमिकता है और सर्विस की सुविधा भी स्थानीय स्तर पर दी जाएगी। कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया कुमारी मीरा, मुखिया विशेश्वर यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजन ओम, मनोज कुशवाहा, प्रदुमन सिंह, उप मुखिया प्रतिनिधि संजय वर्मा, बाबूलाल कुशवाहा, राजू मेहता, रामकृपाल चंद्रवंशी, खोरठा कॉमेडियन दिलीप वर्मा, आशीष पासवान, राजेश वर्मा, संतोष ठाकुर, सूरज मेहता, रामसेवक पासवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ और उपस्थित लोगों ने विधायक एवं संचालक को शुभकामनाएँ दीं।

