टांगटोना में पीयर लीडर क्षमता वर्धन प्रशिक्षण का आयोजन
पप्पू वर्मा कसमार बोकारो
कसमार प्रखंड के टांगटोना पंचायत में सहयोगिनी संस्था द्वारा किशोरियों का क्षमता वर्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में विभिन्न गांवों से आई किशोरियों और पीयर लीडर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों की नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सामाजिक जागरूकता को बढ़ाना था।
प्रशिक्षण का संचालन प्रशिक्षक प्रेम कुमार महतो द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को टीमवर्क, संवाद कौशल, निर्णय लेने की क्षमता और समस्या समाधान के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि “पीयर लीडर्स समाज में परिवर्तन के वाहक हैं। यदि वे आत्मनिर्भर और जागरूक होंगी तो गांव की हर लड़की और महिला सशक्त बन सकेगी।”
इस अवसर पर सहयोगिनी संस्था के समन्वयक प्रकाश कुमार महतो ने बताया कि सहयोगिनी संस्था कसमार प्रखंड के 4 पंचायतों के 19 गांवों में किशोरियों के नेतृत्व विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और लैंगिक समानता सरकारी योजना से जुड़ाव एवं हिंसा के रोकथाम पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि “इस तरह की कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग से किशोरियाँ अपने अधिकारों के प्रति सजग होती हैं और अपने समुदाय में बदलाव की मिसाल पेश करती हैं।”
इस दौरान प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि वे अपने-अपने गांवों में बाल विवाह, बाल श्रम और बाल यौन शोषण जैसी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं।
यह कार्यक्रम ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा, जिसने प्रतिभागी किशोरियों में नेतृत्व और आत्मविश्वास की नई ऊर्जा भर दी।
मौके पर संस्था की एनिमेटर रेखा देवी, ममता कुमारी, षष्ठी कुमारी, संजना कुमारी, सोनिया प्रवीण, स्वाति कुमारी, संध्या कुमारी नेहा कुमारी बिंदु कुमारी छोटी कुमारी , शहनाज़ खातून, चाहत प्रवीण, सुरभि कुमारी मौजूद थी।

