सीसीएल ने आम्रपाली-चंद्रगुप्त क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का शुभारंभ किया
झारखण्ड न्यूज24
टंडवा/चतरा
कुन्दन पासवान
चतरा जिले में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के अंतर्गत परियोजना प्रभावित गांवों के लिए दो नई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू) की शुरुआत की गई। इन यूनिट्स को उपायुक्त कीर्तिश्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की विशेषताएं
वाहन विवरण फोर्स ट्रैवलर 3350,चिकित्सा टीम एमबीबीएस डॉक्टर, एएनएम, लैब तकनीशियन, फील्ड मोबिलाइज़र एवं चालक,स्वास्थ्य सेवाएँ में स्तन कैंसर जांच,रटी-पीसीआर टीबी जांच,सामान्य जांच (मधुमेह, सीबीसी, रक्त समूह निर्धारण, हीमोग्लोबिन, एचआईवी आदि),ओपीडी सेवाएँ और निःशुल्क दवा वितरण की जाएगी।
इस पहल का क्या है उद्देश्य
इन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का मुख्य उद्देश्य परियोजना प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ सीधे समुदायों के द्वार तक पहुँचाना है। इससे ग्रामीण निवासियों के समग्र स्वास्थ्य और कल्याण में सकारात्मक सुधार होगा।
यह पहल सीसीएल की सामुदायिक विकास के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को और सशक्त बनाएगी। आम्रपाली-चंद्रगुप्त क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर और सहज स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।

