Ad image

अनपति देवी फुसरो में दीपोत्सव एवं छठ महोत्सव मनाया

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

अनपति देवी फुसरो में दीपोत्सव एवं छठ महोत्सव मनाया

पप्पू वर्मा बोकारो

बोकारो जिला के फुसरो मे अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में दीपोत्सव एवं छठ पूजा उत्सव बड़े ही हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया। इस उत्सव का शुभारंभ विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रामनरेश द्विवेदी, अभिभावक प्रतिनिधि रीमा सिंह एवं प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कक्षा षष्ठ से लेकर दशम तक की सभी बहनों ने छठ पूजा उत्सव में भाग लिया. इसमें कैंपस में तालाब का नमूना बनाकर उसमें जल भरकर बहनों संग सभी दीदी जी ने पूरे नेग विधान और रीति रिवाज के साथ सूर्य भगवान को अर्ग देते हुए उत्सव मनाया। विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह ने कहा कि हमारी भारतीय परंपरा ओर रीति रिवाज,के कारण पूरा विश्व शांति और आनंद का एहसास करता है।छठ पूजा पूरे उत्तर प्रदेश,बिहार,झारखंड में बड़े ही जोश और श्रद्धा के साथ बनाया जाता है। प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने कहा की छठ पूजा प्रत्यक्ष देवता के रूप में पूजे जाने वाले सूर्य भगवान को समर्पित है।इससे भक्तों को मनवांछित फल प्राप्त होता है।कक्षा तृतीय से दशम तक के भैया एवं छोटी-छोटी बहनों के द्वारा दीपोत्सव का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें एक से बढ़कर एक दीपक का डिजाइन लोगों के भैया बहनों के द्वारा बनाया गया था। जिससे लोगों को यह प्रेरणा मिल सके की मिट्टी के दिए जलाना और चीन से बने हुए प्रकाशित वस्तुओं का बहिष्कार करना बहुत ही आवश्यक है। जिससे हमारा भारत का पर्यावरण संरक्षित एवं सुरक्षित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से दीदी जी व आचार्य में नवल किशोर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। शांति मंत्र के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *