बिना नंबर प्लेट की अर्टिगा कार से अवैध उगाही का भंडाफोड़, पुलिस ने शुरू की जांच
चंदवा
चंदवा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बिना नंबर प्लेट की संदिग्ध अर्टिगा कार से अवैध उगाही का मामला उजागर हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना के एक प्राइवेट चालक अमित दुबे इस वाहन का उपयोग कर क्षेत्र में अवैध उगाही करता था।
मंगलवार की सुबह चंदवा–मैक्लुस्कीगंज–माल्हन मार्ग स्थित डोड़का पुलिया के पास यह कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी पाई गई। स्थानीय लोगों को जब वाहन पर नंबर प्लेट न होने पर शक हुआ, तो इस संबंध में झारखंड प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार को सूचना दी गई। उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी डीआईजी पलामू, पुलिस अधीक्षक लातेहार और डीटीओ को दी।
सूचना मिलते ही डीएसपी चंदवा स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच प्रारंभ की। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही चालक अमित दुबे फरार हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन को लेकर एक अन्य प्राइवेट चालक मनीष मौके से कार भगाने में सफल रहा।
फिलहाल, चंदवा पुलिस ने वाहन को ट्रेस करने और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह अर्टिगा कार कहां से लाई गई थी और किन लोगों की संलिप्तता इस उगाही के नेटवर्क में है।
स्थानीय नागरिकों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि पुलिस विभाग की छवि पर उठ रहे सवालों का समाधान हो सके।

