जीएसटी रिफॉर्म का भारत के बाजार पर दिखा ऐतिहासिक असर। अमित साहू।
रामगढ़
मो. शाहीद
भारत के व्यापारिक इतिहास में अब तक का सबसे अधिक त्योहारी कारोबार रहा उक्त बातें फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के विशेष आमंत्रित सदस्य सह कैट के सम्मानित सदस्य अमित साहू ने कही। श्री साहू ने कहा कि इस बार त्योहार के सीजन में आम लोगों ने जीएसटी रिफॉर्म होने के बाद बंफर खरीदारी की है। एफएमसीजी के वस्तुओं पर हुए जीएसटी बदलाव को लेकर आम लोगों ने जमकर खरीदारी की और पूरे देश में इस त्यौहार के सीजन में व्यापार जगत को एक नया मुकाम हासिल हुआ। श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर इस दीपावली में वोकल फ़ोर लोकल एवं स्वदेशी वस्तुओं के खरीद से पूरे देश के खरीददारों ने भारतीय निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता दी। कुल मिलाकर यह त्यौहारी सीजन ने साबित कर दिया कि जीएसटी रिफॉर्म आने वाले दिनों में व्यापार जगत के लिए शुभ संकेत है।

