Ad image

सेल का शानदार प्रदर्शन: पहली छमाही में लाभ 32% बढ़ा, कारोबार ₹52,625 करोड़ के पार

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

सेल का शानदार प्रदर्शन: पहली छमाही में लाभ 32% बढ़ा, कारोबार ₹52,625 करोड़ के पार

पप्पू बर्मा, बोकारो

बोकारो /नई दिल्ली : भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी इस्पात उत्पादक कंपनी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही (30 सितंबर, 2025 तक) के लिए अपने मजबूत वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। कंपनी ने इस अवधि में परिचालन दक्षता, लागत अनुकूलन और बेहतर बिक्री रणनीति के बल पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

- Advertisement -

कंपनी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, पहली छमाही में प्रचालन से कुल कारोबार ₹52,625 करोड़ तक पहुँच गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के ₹48,672 करोड़ से अधिक है। इस अवधि में कर–पश्चात लाभ (PAT) में लगभग 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो ₹844 करोड़ से बढ़कर ₹1,112 करोड़ पर पहुँच गया।

विक्रय मात्रा में 16.7 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि के साथ कंपनी ने 9.46 मिलियन टन स्टील की बिक्री की, जबकि क्रूड स्टील का उत्पादन 9.50 मिलियन टन दर्ज किया गया। लागत नियंत्रण और परिचालन सुधारों के परिणामस्वरूप कंपनी का कुल ऋण घटकर ₹26,427 करोड़ रह गया है।

सेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने कहा कि यह प्रदर्शन कंपनी की परिचालन उत्कृष्टता और टीम वर्क का परिणाम है। उन्होंने बताया कि वैश्विक इस्पात बाजारों में उतार-चढ़ाव के बावजूद, सेल ने अपनी उत्पादन क्षमता का अधिकतम उपयोग करते हुए निरंतर वृद्धि बनाए रखी है।

- Advertisement -

उन्होंने आगे कहा कि भारत की निम्न-कार्बन अर्थव्यवस्था की दिशा में योगदान देने के लिए सेल प्रतिबद्ध है। कंपनी स्थायी लाभप्रदता सुनिश्चित करने के लिए उत्पाद विविधीकरण, ग्राहक-केंद्रित रणनीतियों, डिजिटलीकरण और दक्षता सुधार पर विशेष ध्यान दे रही है।

इस प्रदर्शन से स्पष्ट है कि सेल न केवल देश के इस्पात क्षेत्र में अग्रणी बनी हुई है, बल्कि आने वाले वर्षों में भी विकास और स्थिरता की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *