Ad image

पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला की घर वापसी, हजारों समर्थकों संग कांग्रेस में हुए शामिल, राँची में हुआ ऐतिहासिक स्वागत

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला की घर वापसी, हजारों समर्थकों संग कांग्रेस में हुए शामिल, राँची में हुआ ऐतिहासिक स्वागत

बरही

झारखंड की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने अपने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में पुनः घर वापसी की। राँची स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहाँ कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने फूल-माला, पट्टा और नारों के साथ उनका शानदार स्वागत किया। मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला के वापस आने से उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र में कांग्रेस को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। हमारे नेता खड़गे जी और राहुल गांधी जिस तरह देशभर में वोट छोड़ो, गद्दी छोड़ो का नारा देकर हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं, उसी तरह झारखंड में भी कांग्रेस नई ताकत के साथ उभरने को तैयार है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राज्यसभा के पूर्व प्रत्याशी शहजादा अनवर, वरिष्ठ नेता जयशंकर पाठक, एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान समेत कई गणमान्य कांग्रेस नेताओं ने उमाशंकर अकेला को कांग्रेस का पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

- Advertisement -

कार्यक्रम के दौरान उमाशंकर अकेला जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद, खड़गे जी जिंदाबाद और केशव महतो कमलेश जिंदाबाद के नारों से पूरा हॉल गूंज उठा। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमकर अपनी खुशी का इज़हार किया। जगह-जगह पोस्टर, बैनर और बधाई संदेशों से पूरा परिसर सजा हुआ था। ज्ञात हो कि पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में बरही सीट जीती थी और क्षेत्र में पार्टी को नई ऊँचाई दी थी। लेकिन 2024 में टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने अस्थायी रूप से सपा का रुख किया था। अब एक बार फिर कांग्रेस में लौटकर उन्होंने साफ संदेश दिया है कि मैं वहीं हूँ, जहाँ से क्षेत्र में पार्टी को नई मजबूती दी थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *