एकता फुटबॉल प्रतियोगिता पर बाबूपारा की टीम ने कब्जा जमाया
खेल से खिलाड़ियों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है : पवन कुमार
बड़कागांव रितेश ठाकुर
बादम बीएमसी खेल मैदान में खेले जा रहे एकता फुटबॉल प्रतियोगिता की फाइनल मैच में प्लेंटी शूटआउट में बाबूपारा की टीम ने एफसी साण्डी की टीम को 6-5 से हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच का उद्घाटन एसडीपीओ पवन कुमार ने किया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में उपस्थित हजारों खेल प्रेमियों ने खूब लुफ्त उठाया और एकता फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रबंधन के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न होने के पश्चात एकता फुटबॉल प्रबंधन की ओर से जमकर आतिशबाजी की गई जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। वहीं फाइनल मैच में विधानसभा सांसद सह प्रतिनिधि कृष्णा राम ने अपने कंमैट्री से लोगों का खूब मनमोहा।
मुख्य अतिथि के हाथों विजेता टीम को ₹40000 एवं उपविजेता टीम को ₹20000 एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बाबूपारा टीम के शशि कुमार प्लेयर ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द मैच बना। बुलबुल कुमार को बेस्ट गोलकीपर साथ ही प्रतियोगिता में रेफरी एवं सहयोग करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि 10 दिनों के बाद एक बार फिर भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है, इसलिए खेल में अपनी रुचि दिखानी चाहिए। मौके पर मुख्य अतिथि एसडीपीओ पवन कुमार, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता, एकता फुटबॉल प्रतियोगिता के अध्यक्ष बेलाल सगीर उर्फ पिंटू खान, सचिव साजिद हुसैन उर्फ सोनू खान, उपाध्यक्ष डॉंलर शेख, उपसचिव ताबीश खान, संरक्षक रियाज अहमद, कोषाध्यक्ष अकमल खान, सहयोगी शाहबाज, जमाल सागीर, जलाल सागीर, टुन्नू खान, अमदउल्लाह, शेख अब्दुल्ला, मोहम्मद हुसैन, सैफीउल्लाह, सिबतुल्लाह, मोजाहिद खान, हाजी सामो, मिस्बाहुल, सफदर अहमद, मुखिया बासुदेव यादव ,पूर्व मुखिया दीपक दास, गौतम वर्मा, रंजन मास्टर, नदीम खान, शाहिद अहमद, जाहिद अहमद, मंजर, संजर, अफरीदी, विक्की, अफरीदी शेख, फैजल, अयान, नौशाद, दिलशाद, तहा हसन, इमाम हसन के अलावा हजारों लोग उपस्थित थे।

