WhatsApp Group Join Now
बीआरसी बरकट्ठा में प्रमुख रेणु देवी ने किया 56 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में विद्यार्थियों के बीच साइकिल बांटा गया। मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख रेणु देवी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार ने 56 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया। प्रमुख रेणु देवी ने कहा कि सरकार की यह योजना छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की कमी के कारण कई बार विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंच पाते। लेकिन अब साइकिल मिलने से वे नियमित रूप से विद्यालय जा सकेंगे। इस मौके पर विनय कुमार, संजय प्रसाद, शिक्षक मुकेश कुमार पांडेय, संतोष कुमार निराला, रंजीत तिवारी एवं बीआरसी कर्मी और विभिन्न विद्यालय के अध्यापक गण उपस्थित थे।

