शिलाडीह पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की स्थिति बारिश से बना नारकीय
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड के ग्राम शिलाडीह पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया है। वर्षों से जर्जर हो चुकी सड़क को ग्रामीणों के द्वारा चंदा कर डस्ट भरके चलने लायक बनाया गया था। लेकिन पिछले दो दिनों से साइक्लोन के कारण हो रही बारिश से पूरा रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया है। जहां लोगों को पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो रहा है। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे इसी रास्ता से प्राइवेट बस से आते जाते हैं। शाहबाज अंसारी ने बताया कि गुरुवार को निजी स्कूलों के बस कीचड़ व दल-दल के कारण गांव नही आई। जिसके कारण बच्चों को कीचड़ में चलकर रोड़ तक पैदल आना जाना पड़ रहा है। ग्रामीण सुलेमान अंसारी ने बताया कि हम इस रास्ता पर गिर चुका हूं जिससे मेरा हड्डी भी फ्रेक्चर कर चूका है। अब यदि हम लोगों को इस रोड का समस्या का निदान नहीं हुआ तो हम लोग चुनाव में नेताओं को अच्छे से सबक सिखाएंगे और चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। लेम्बुआ निवासी किशोर ठाकुर ने बताया कि हम लोग कई बार जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन को इस सड़क के संबंध में जानकारी दे चुके हैं। लेकिन अब तक हम लोग का समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

