गोपाष्टमी के अवसर पर गौशाला पहुंचे चंद्रप्रकाश जैन, गौ सेवा कर दिया श्रद्धा का संदेश
गौ माता हमारी संस्कृति की आत्मा हैं, उनकी सेवा करना हर व्यक्ति का धर्म है : चंद्र प्रकाश जैन
हजारीबाग
गोपाष्टमी मेले के पावन अवसर पर हजारीबाग गौशाला में श्रद्धा और आस्था का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर गौशाला के पूर्व सचिव सह हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन पहुंचे और गौ माता की सेवा कर समाज को गौ संरक्षण का संदेश दिया। गौशाला परिसर में प्रवेश करते ही श्री जैन ने गौ माता को चोकर और गुड़ खिलाया तथा उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ मिलकर गौ सेवा के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि गौ माता हमारी संस्कृति और अर्थव्यवस्था की आधारशिला हैं, उनकी सेवा करना मात्र धार्मिक कर्तव्य नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है। इस अवसर पर गौशाला समिति के वर्तमान पदाधिकारियों ने चंद्रप्रकाश जैन का अंग वस्त्र ओढ़ाकर गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया। समिति सदस्यों ने बताया कि श्री जैन ने हमेशा गौशाला के विकास और सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है। गोपाष्टमी मेले के दौरान बड़ी संख्या में गौ भक्तों, श्रद्धालुओं और शहरवासियों ने गौ माता की पूजा-अर्चना की। पूरे परिसर में भक्ति, सेवा और सौहार्द का माहौल बना रहा।

