मिहिजाम के कानगोई स्थित डॉ. नागेन्द्र सिन्हा विद्यालय में संस्थापक की तृतीय पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई
जामताड़ा समीम अंसारी
जामताड़ा जिला अंतर्गत मिहिजाम के कानगोई स्थित डॉ. नागेन्द्र सिन्हा विद्यालय में संस्थापक डॉ. नागेन्द्र सिन्हा की तृतीय पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में श्रद्धा और भावनाओं के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के सचिव नंदलाल शर्मा ने की, जबकि संचालन प्राचार्या चंदा मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, अध्यक्ष विद्या सागर, ट्रस्ट की महिला सदस्या साधना देवी, उप प्राचार्या सीमा राऊत तथा विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
सचिव नंदलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. नागेन्द्र सिन्हा ने डी. वी. बॉयज़ स्कूल, चित्तरंजन में एक समर्पित शिक्षक के रूप में कार्य किया और 2018 में सेवानिवृत्ति के बाद भी शिक्षा के प्रति उनका समर्पण कभी नहीं रुका। उन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई से मिहिजाम में डॉ. नागेन्द्र सिन्हा विद्यालय की स्थापना कर समाज में शिक्षा का अलख जगाया।
उन्होंने “कालापानी के शहीद”, “गदर पार्टी के शहीद”, “अगस्त क्रांति के शहीद” और “26/11 के बलिदानी” जैसी स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित 18 पुस्तकें लिखीं। डॉ. सिन्हा का सपना था कि गरीब से गरीब बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में न्यूनतम शुल्क पर शिक्षा प्राप्त कर सकें।
कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी जब अच्छे नागरिक बनेंगे और विद्यालय का सर्वांगीण विकास होगा, तभी यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
साधना देवी ने कहा कि अपने लिए सभी जीते हैं, पर जो समाज के लिए जीते हैं, वे अमर हो जाते हैं — ऐसे ही व्यक्तित्व थे डॉ. नागेन्द्र सिन्हा, जिन्होंने अपने परिवार से बढ़कर मिहिजामवासियों के लिए विद्यालय की स्थापना की।
प्राचार्या चंदा मिश्रा ने कहा कि उनके जैसा महान व्यक्ति विरले ही मिलते हैं। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर विद्यालय का नाम रोशन करना चाहिए।
इस अवसर पर वरीय शिक्षिका बबीता कुमारी ने डॉ. सिन्हा के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में शिक्षिका बबीता कुमारी, नीतू ठाकुर, अंकिता बर्मन, अनिता कुमारी, निकिता वर्मा, सुप्रिया कुमारी, सीमा कुमारी, अंशु कुमारी, तारा कुमारी, निकिता कुमारी, ऑफिस क्लर्क श्वेता वर्मा, कर्मी संजू कुमारी, शांति देवी, विद्यालय के बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे।

