बस पड़ावों की जर्जर स्थिति से यात्रियों को हो रही परेशानी
ग्रामीणों ने की मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग
झारखंड न्यूज ,24फतेहपुर
शिरोमणि
फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के मुर्गाबानी मोड़ के पास स्थित सड़क किनारे बना बस पड़ाव पूरी तरह जर्जर हो चुका है। छाजन एक ओर झुक गया है, जिससे कभी भी गिरने का खतरा बना हुआ है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री बसों का इंतजार करते हैं और गर्मी या बारिश के समय इसी छाजन के नीचे आश्रय लेते हैं। मगर अब इसकी खस्ता हालत यात्रियों के लिए खतरा बन गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मुर्गाबानी मोड़ से करीब एक किलोमीटर आगे जरीडीह गांव के पास बना दूसरा बस पड़ाव तो पूरी तरह बेछप्पर हो चुका है। अब वहां केवल चबूतरा ही बचा है, जहां यात्री किसी तरह बैठकर बस का इंतजार करते हैं। यही हाल आगोयासरमुंडी पंचायत के कैराबनी मिशन मोड़ के पास बने बस पड़ाव का भी है, जहाँ छप्पर पूरी तरह उड़ गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि ये बस पड़ाव यात्रियों और राहगीरों की सुविधा के लिए सड़क निर्माण के साथ बनाए गए थे, लेकिन सड़क मरम्मतीकरण के दौरान इनकी ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। समय के साथ जंग लगने, छप्पर उड़ने और दीवारों के झुक जाने से स्थिति अब बेहद खतरनाक हो गई है।
अब जबकि सर्दी का मौसम करीब है, ग्रामीणों को चिंता सता रही है कि यात्रियों को खुले आसमान के नीचे ठिठुरना पड़ेगा। लोगों ने संबंधित विभाग और प्रखंड प्रशासन से जल्द इन बस पड़ावों की मरम्मत या पुनर्निर्माण की मांग की है, ताकि यात्रियों को फिर से सुविधा और सुरक्षा मिल सके।

