Ad image

राष्ट्रीय एकता दिवस हमें एकसूत्र में बांधने का संदेश देता है- कुडू थाना प्रभारी मनोज कुमार

2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रीय एकता दिवस हमें एकसूत्र में बांधने का संदेश देता है- कुडू थाना प्रभारी मनोज कुमार

झारखण्ड न्यूज 24
कुडू
मनोहर ठाकुर

कुडू : लोहरदगा जिला के कुडू थाना में सरदार पटेल की 150वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लोहरदगा जिले के कुडू थाना परिसर से रन फॉर यूनिटी दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अगुवाई थाना प्रभारी मनोज कुमार ने की। इधर थाना प्रभारी मनोज कुमार की अगुवाई में थाने में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों ने रन फॉर यूनिटी की दौड़ लगाई। इस बीच थाना प्रभारी मनोज कुमार की अगुवाई में कुडू थाना के छेत्र से दौड़ लगाई फिर दौड के बाद थाना परिसर में वापस पहुंचा, जहां पर सभी पुलिसकर्मियों को थाना प्रभारी ने रन फॉर यूनिटी की दौड़ से संबंधित जानकारी दी। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने अपने अदम्य साहस, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय एकता के प्रति अटूट समर्पण से भारत को एक सूत्र में पिरोया।

- Advertisement -

आज का यह दिवस हमें उनकी प्रेरणाओं को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस केवल स्मरण का दिन नहीं, बल्कि देश की विविधता में एकता की भावना को सशक्त करने का प्रतीक है। थाना प्रभारी ने क्षेत्र वासियों से अपील की कि वे सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर आपसी सद्भाव, एकजुटता और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें, जिससे क्षेत्र में आपसी भाईचारा कायम रह सके। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *