तंबाजोर नवोदय में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर छात्रों ने दिखाया वैज्ञानिक उत्साह
झारखंड न्यूज 24फतेहपुर
शिरोमणि
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, तंबाजोर, जामताड़ा, में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर शैक्षिक एवं रचनात्मक गतिविधियों का विशेष आयोजन शुक्रवार को प्राचार्य प्रीती कुमारी श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक मॉडल निर्माण प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता यह रही कि सभी छात्रों ने अपने कक्षा के शिक्षकों के साथ मिलकर यूट्यूब पर चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक लैंडिंग का वीडियो भी देखा। इस अनुभव ने विद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति गहरी रुचि और गर्व की भावना विकसित की।
संपूर्ण आयोजन का सफल संचालन पीजीटी (फिजिक्स) श्री मृत्युंजय पॉल और पीजीटी (बायलॉजी) श्रीमती मंजू कुमारी के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में विज्ञान विभाग के सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा, जिनके मार्गदर्शन में छात्रों ने विज्ञान और अंतरिक्ष से जुड़ी अनेक नई जानकारियाँ प्राप्त कीं।
इस अवसर पर कक्षा 6 की छात्रा साक्षी कुमारी एवं छात्र प्रियांशु शेखर की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रीति कुमारी श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की भावना के विकास हेतु अत्यंत आवश्यक हैं। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षेतर कर्मी एवं छात्र छात्राएं शामिल थे।

