बरही चौक पर एसडीओ की गाड़ी से टकराई बोलेरो, बाल-बाल बचे अधिकारी, मामले में प्राथमिकी दर्ज
बरही
बरही चौक के पास बुधवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बरही एसडीओ जोहन टुडू की सरकारी वाहन से पीछे से आ रही एक बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। संयोगवश एसडीओ और उनके चालक बाल-बाल बच गए, हालांकि वाहन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और हेड लाइट टूट गई। घटना की जानकारी मिलते ही बरही पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो वाहन को जब्त कर थाना ले आई। घटना के समय एसडीओ स्वयं विधि-व्यवस्था से जुड़े एक कार्य के लिए बरही चौक से गुजर रहे थे। तभी बोलेरो ने पीछे से उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। जब एसडीओ वाहन के चालक सुरेंद्र कुमार ने विरोध जताया तो बोलेरो सवार युवकों ने गाली-गलौज और धक्का-मुक्की तक की। बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि एसडीओ के चालक सुरेंद्र कुमार के लिखित आवेदन पर बिट्टू दुबे, मनीष प्रसाद, प्रताप गुप्ता, सूरज गुप्ता, सामंतों प्रजापति, सोनू विश्वकर्मा सभी घँघरी बरकट्ठा थाना निवासी पर कांड संख्या 415/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

