मार्खम कॉलेज में अभिनंदन सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
समारोह में कुलपति का हुआ भव्य स्वागत
कॉलेज की प्राचार्या डॉ संध्या प्रेम हुई सेवानिवृत,दी गई भावभीनी विदाई
समाज में शिक्षकों को मिलता है अलग सम्मान : कुलपति
शिक्षकों का प्रथम दायित्व होता है छात्र हित
हजारीबाग :
स्थानीय मार्खम कॉलेज में कॉलेज की प्राचार्या डॉ संध्या प्रेम की सेवानिवृत्ति के अवसर पर अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कॉलेज के विवेकानंद सभागार में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) चंद्र भूषण शर्मा का भव्य स्वागत किया गया । कॉलेज प्रांगण में कुलपति के आगमन पर एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दे कर कुलपति का स्वागत किया। समारोह स्थल विवेकानंद सभागार जाने पर कुलपति का तिलक लगा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि समाज में शिक्षकों को अलग सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का प्रथम दायित्व छात्र हित होता है। अभिनन्दन सह सम्मान समारोह में विभावि के कुलपति प्रो (डॉ) चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि शिक्षक कभी सेवा निवृत नहीं होते। आज आप नई पारी की शुरुआत करेंगी। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त सभी शिक्षक इस महाविद्यालय को अपना घर समझें ।जब हम कर्म क्षेत्र में उतरते हैं ,तो निर्णय लेना चाहिए। निर्णय लेने के पूर्व उसके परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने शिक्षकों को आह्वान करते हुए कहा कि आप समाज के लिए कार्य करें। व्यक्ति बड़ा नहीं होता है उसका दायित्व और पद बड़ा होता है। उन्होंने सभी शिक्षक और शिक्षेत्तरकर्मियों को एक टीम भावना से कार्य करने को कहा। समारोह में उद्गार व्यक्त करते हुए कॉलेज की प्राचार्या डॉ संध्या प्रेम ने कहा कि सेवानिवृत्ति सेवा काल का एक पड़ाव है, जो हर शिक्षक के जीवन में आता है। उन्होंने अपने सेवाकाल की चर्चा करते हुए कॉलेज परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मैंने अपने सेवाकाल में दायित्वों का भरपूर निर्वहन किया। आज मेरे बोलने का नहीं, बल्कि मेरे आभार व्यक्त करने का दिन है। इस समारोह में कुलपति का स्वागत पुष्पगुच्छ, मोमेंटो भेंट कर एवं शॉल ओढ़कर किया गया। समारोह में मंच संचालन कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो गजेंद्र कुमार सिंह ने व धन्यवाद ज्ञापन राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर विभावि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी में डीएसडब्ल्यू डॉ विकास कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार मांझी,वित्त पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुशवाहा, स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ सरोज कुमार सिंह, सेवानिवृत शिक्षकों में डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ चंद्रशेखर सिंह, डॉ चंदन कुमार डॉ अमिताभ सामंता ,डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ कमला प्रसाद डॉ ओपी महतो ,डॉ जीएस पाण्डेय, कॉलेज के शिक्षकों में डॉ ब्रह्मदेव त्रिवेदी,डॉ एके तिवारी, समेत शिक्षक एवं कर्मचारीगण व प्रधानाचार्या डॉ संध्या प्रेम के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

