WhatsApp Group Join Now
शिलाड़ीह नीचे टोला तालाब की मछलियां मरी. जहर डालने की आशंका
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम शिलाड़ीह नीचे टोला स्थित तालाब में काफी संख्या में मछलियों की मौत हो गई। शिलाडीह निवासी संदीप साव एवं उनके सहयोगियों के द्वारा तालाब में मछली का बिया डलवाया गया था। शुक्रवार की सुबह देखा कि लगभग 15 किलो मछली पानी में मरी हुई पड़ी है। संदीप साव एवं ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में मछली मरने के कारणों का कोई ठोस पता नहीं चल पाया है। लोगों का कहना है कि पानी में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण संभवत: मछलियां मरी होगी। मौके पर मौजूद समाजसेवी राजकुमार गिरी ने कहा कि नीचे टोला से काफी गंदगी इसी तालाब में आता है जिसके कारण पानी जहरीला हो गया है। संभवतः इसी कारण से मछली मरी होंगी। वहीं कुछ ग्रामीण तालाब में जहर डालने की आशंका जताई है।

