कर्णपुरा महाविद्यालय में भद्राकाली कॉलेज इटखोरी के संस्थापक के निधन पर शोक सभा का आयोजन
बड़कागांव रितेश ठाकुर
भद्रकाली कॉलेज इटखोरी के संस्थापक यशवंत नारायण सिंह एवं कटकमसांडी में छठ पूजा के दिन बड़कागांव प्रखंड के सीकरी ग्राम निवासी पूजा कुमारी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। कर्णपुरा महाविद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ कीर्तिनाथ महतो ने की। उन्होंने कहा कि यशवंत नारायण सिंह शिक्षा जगत के ऐसे दीप स्तंभ थे, जिनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनके द्वारा स्थापित भद्रकाली कॉलेज आज भी ज्ञान का केंद्र बना हुआ है। शोकसभा में मुख्य रूप से महाविद्यालय के डॉ . निरंजन प्रसाद नीरज, प्रो. सुरेश महतो, प्रो. फजरुद्दीन, प्रो. नरेश कुमार दांगी, डॉ .पवन कुमार ,डॉ. अनु कुमारी, प्रो. ऋतुराज, प्रो. रंजीत प्रसाद, डॉ. ललिता कुमारी, प्रो. लालदेव महतो, , डॉ. चंद्रशेखर राणा, प्रो. रामकिशोर प्रसाद दांगी, डॉ. सनवीर कुमार, श्री नेमधारी राम, सहित अन्य कर्मचारी तथा सैकड़ों छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

