चंदवारा थाना में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का हुआ आयोजन
चंदवारा प्रखंड संवाददाता
मंटु सोनी
चंदवारा पुलिस की ओर से राष्ट्र एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। शुक्रवार की सुबह चंदवारा थाना से शुरू हुआ दौड़ थाना परिसर से फोर लाइन चौक बंझेडीह रोड तक जाकर पुनः थाना आकर समाप्त हुआ। जिसमें मुख्य रूप से एसआई पवन कुमार राम है एसआई कन्हैया कुमार राम एसआई सुमन कुमार थाना मुंशी विनोद यादव चंदवारा पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि संजय दास शामिल हुए। कार्यक्रम सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। एसआई पवन कुमार राम ने कहा की रन फॉर यूनिटी का आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत एवं एकता बनाए रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है। सुमन कुमार ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक रहे हैं। रन फॉर यूनिटी दौड़ में एसआई ओर पुलिस जवान समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

