बरही विधायक मनोज यादव ने किया दौरवा-कुंडवा मुख्य मार्ग के पथ निर्माण का शिलान्यास
विधानसभा के हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ना हमारी पहली प्राथमिकता : मनोज यादव
संवाददाता : बरही
बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत दौरवा-कुंडवा मुख्य मार्ग के बासुदेव के दुकान से जगदीश उरांव के घर तक 1.650 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इससे पहले ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जिसके बाद विधायक श्री यादव ने नारियल फोड़कर शिलापट्ट का अनावरण किया। इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों, विद्यार्थियों और जतरा मेला आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। बीते दिनों हुई भारी बारिश से क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए विधायक ने तुरंत अनुशंसा कर सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलाई। यह मार्ग न केवल आदिवासी जतरा मेला स्थल को जोड़ता है, बल्कि दौरवा, कुंडवा और पांचमाइल के सैकड़ों ग्रामीणों का दैनिक आवागमन इसी रास्ते से होता है। अब तक खराब सड़क के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था, विशेषकर स्कूली बच्चों और मरीजों को भारी परेशानी होती थी। विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क ही विकास की सबसे बड़ी कड़ी होती है। यह सड़क बन जाने से क्षेत्रवासियों को न केवल सुगम आवागमन मिलेगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर भी सुलभ होंगे। हमारी प्राथमिकता है कि बरही प्रखंड के हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचे। जनता की सुविधा के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।
मौके पर प्रमुख मनोज रजक, विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि खिरोधर यादव, उपमुखिया रोहित यादव, वार्ड सदस्य मोनी टोप्पो, सेवानिवृत्त रेंजर दिलीप एक्का, पूर्व उपमुखिया प्रतिनिधि जगदीश उरांव, सोमर उरांव, वरिष्ठ समाजसेवी परमेश्वर यादव, अरुण कुमार सिंह, अरुण प्रजापति, अशोक बाड़ा, गुलेंद्र यादव, रामप्रवेश यादव, प्रकाश यादव, शिवकुमार प्रसाद, महेश यादव, तुलसी यादव, दिनेश यादव, दयानंद यादव, उमेश राम, राजेंद्र यादव, बुधन उरांव, कैलाश पंडित, राजेश यादव, प्रदीप पासवान, महादेव बाड़ा, जगदीश मेहता, राहुल यादव, हीरालाल यादव, संतोष मेहता, प्रदीप यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

