मधुपुर में लायंस क्लब की सार्थक बैठक, सेवा कार्यों को लेकर बने नए संकल्प
झारखंड न्यूज़ 24
मधुपुर, देवघर:
उमेश चन्द्र मिश्रा
लायंस क्लब ऑफ मधुपुर की एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक बैठक रविवार को होटल अदिति इन के सभागार में क्लब अध्यक्ष लायन प्रेम पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का आयोजन सौहार्दपूर्ण और ऊर्जावान माहौल में किया गया, जिसमें महिला एवं पुरुष सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
बैठक की शुरुआत लायन विजय आनंद लछीरामका द्वारा लायंस प्रतिज्ञा और स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद अध्यक्ष लायन प्रेम पाठक ने क्लब की आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि लायंस क्लब ऑफ मधुपुर का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों तक सेवा और सहयोग पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य मिलकर मधुपुर को अधिक स्वस्थ, शिक्षित और स्वावलंबी शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बैठक में स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रमुख रूप से — अनुराग गुटगुटिया वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से मधुपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में वॉटर चिलर मशीनें लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया, ताकि लोगों को स्वच्छ और ठंडा पेयजल मिल सके।
इसके अलावा आने वाले महीनों में नेत्र जांच शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, वृक्षारोपण अभियान और जागरूकता रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया। युवा सदस्यों को संगठन में अधिक जिम्मेदार भूमिकाएँ देने की योजना भी बनाई गई, जिससे क्लब में नई ऊर्जा और नेतृत्व विकसित हो सके।
वरिष्ठ सदस्य लायन सुरेश मिश्रा ने कहा कि लायंस क्लब समाज में मानवीय सेवा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि क्लब का उद्देश्य केवल सहायता देना नहीं, बल्कि समाज में संवेदना और जागरूकता फैलाना है। वहीं उपाध्यक्ष लायन सुमंत गुटगुटिया ने कहा कि सभी सदस्य सेवा की भावना से ओतप्रोत हैं और मधुपुर को एक आदर्श नगर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
सर्विस चेयरपर्सन लायन महेश बाथवाल ने क्लब की हालिया गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाल के महीनों में क्लब द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, वृक्षारोपण अभियान और रक्तदान शिविर जैसी कई सफल परियोजनाएँ चलाई गई हैं। उन्होंने आगे भी “हर महीने कम से कम दो सेवा परियोजना” चलाने का संकल्प व्यक्त किया।
कोषाध्यक्ष लायन रामानुज मिश्रा ने क्लब की वित्तीय स्थिति और निधियों के पारदर्शी उपयोग की जानकारी दी, जबकि सचिव लायन विजय आनंद लछीरामका ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सदस्यों से सक्रिय भागीदारी की अपील की। इस अवसर पर श्रीमती राधिका टिबड़ेवाल ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में लायन बिनोद लछीरामका, लायन सुवेंदु दा, लायन रजनी पाठक, लायन नीलम डालमिया, लायन अंचल मोदी, लायन मनोज डालमिया, लायन विशाल चौरेसिया, लायन भोला पटेल, लायन श्याम टीबरेवाल, लायन दीपक जयसवाल, लायन अटल चौरेसिया, लायन महेंद्र घोष, लायन रूपेश मोदी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के समापन पर अध्यक्ष लायन प्रेम पाठक ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारा हर कदम समाज के कल्याण के लिए समर्पित है। लायंस क्लब ऑफ मधुपुर आने वाले दिनों में और प्रभावशाली ढंग से जनहित में कार्य करेगा।” बैठक का समापन सामूहिक सेवा संकल्प, धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ।

