Ad image

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, अध्यक्ष के निधन पर शोक सभा के बाद अवकाश घोषित

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, अध्यक्ष के निधन पर शोक सभा के बाद अवकाश घोषित

हजारीबाग

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में सोमवार को शोक सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुमित्रा देवी के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना जताई गई। साथ ही उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए सभी ने दो मिनट का मौन रख ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सभी ने उनकी मधुर स्मृतियों को याद किया। उसके बाद काॅलेज में अवकाश घोषित कर दिया गया। शोक संवेदना में उज्ज्वल भारत ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि सुमित्रा देवी महिला सशक्तीकरण की उदाहरण थीं। प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि उनके नेतृत्व में महाविद्यालय ने प्रगति पथ पर चलते हुए बड़ी ऊंचाइयों को छूआ। वह सौम्य हृदय की भावुक, नेतृत्व क्षमता वाली, सामाजिक और कर्तव्यनिष्ठ महिला थीं। सचिव मिथिलेश मिश्र ने कहा कि उनके योगदान की भरपाई नहीं हो सकती।
शोक संवेदना जताने वालों में प्राचार्या डाॅ बसुंधरा कुमारी, आईक्यूएसी को-आर्डिनेटर डाॅ अनुरंजन कुमार, डीएलएड के एचओडी डाॅ गुलशन कुमार, सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार, अशोक कुमार सिन्हा, कुमारी अंजलि, जगेश्वर रजक, एनएसएस समन्वयक एसएस मैती, संदीप खलखो, रचना कुमारी, डाॅ मीरा कुमारी, वर्षा कुमारी, गायत्री कुमारी, दिलीप कुमार यादव, प्रवीण कुमार रवि, सुष्मिता घोषाल, दीपिका कुमारी सिंह, सुमन कुमारी, अंजन कुमार, पम्मी कुमारी समेत पूरा काॅलेज परिवार शामिल था।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *