WhatsApp Group Join Now
कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक घायल
संवाददाता : बरही
बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारीबाग रोड स्थित युवराज होटल के सामने तेज गति से आती कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों में बरही के लोहार टोली निवासी मनोज विश्वकर्मा के 16 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष विश्वकर्मा व बरही इंटर कॉलेज निवासी चंदन कुमार सिंह के 18 वर्षीय पुत्र शनि कुमार सिंह शामिल है। फिलहाल इलाज के दौरान उसकी स्थिति सामान्य है। बताया जाता है कि बाइक सवार हजारीबाग रोड स्थित युवराज होटल के सामने डिवाइडर टर्निंग करने के दौरान तेज गति में आती कार जेएच 01 ईएल 0061 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

